Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिताली राज का बड़ा बयान, बोली मैं तो 2018 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले लेती लेकिन...

मिताली राज का बड़ा बयान, बोली मैं तो 2018 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले लेती लेकिन...

मैं 2019 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना चाहती थी, लेकिन विवाद की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पाए। उस विवाद को समाप्त होने में तीन महीने का समय लगा तभी मैं उस समय ये फैसला नहीं ले पाई थी।'

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 06, 2019 20:51 IST
Mithali raj
Image Source : GETTY IMAGES Mithali raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। मिताली राज के इस फॉर्मेट से संन्यास की अटकलें तब से चल रही थी जब उन्हें 2018 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था। मिताली ने अब संन्यास के बाद बताया कि वह उस समय ही संन्यास लेने के बारे में सोच रही थी, लेकिन विवाद के कारण वो ऐसा नहीं कर पाई।

फस्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में मिताली राज ने कहा 'मैं 2019 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना चाहती थी, लेकिन विवाद की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पाए। उस विवाद को समाप्त होने में तीन महीने का समय लगा तभी मैं उस समय ये फैसला नहीं ले पाई थी।'

इसके आगे उन्होंने कहा 'जब हम जनवरी 2019 में टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा कर रहे थे तो मैंने कोच से बात की क्योंकि वो 2020 टी20 विश्वकप की योजना के लिए चर्चा कर रहे थे। तभी मुझे लगा कि मुझे अपना प्लान उन्हें बता देना चाहिए। मैं अपने आप को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं देखती। मेरे लिए केवल यह बताना उचित था कि मैं न्यूजीलैंड में टी 20 श्रृंखला के बाद संन्यास लेने की योजना बना रही हूं।'

मिताली के पिता ने उन्हें कहा था कि वह घरेलू सीरीज खेलकर ही संन्यास का ऐलान करे इस वजह से मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर संन्यास लिया। मिताली ने बताया 'हालांकि, मेरे पिता चाहते थे कि मैं घरेलू धरती पर संन्यास लूं, यही कारण है कि मैंने कोच और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष को बताया कि मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला मेरी आखिरी होगी। मैंने फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उन्हें यह जानकारी दी थी।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement