Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीएम मोदी से मिली बधाई पर मिताली राज ने दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी से मिली बधाई पर मिताली राज ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री ने मिताली की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई भी दी। मिताली महिला वनडे इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं।  

Reported by: IANS
Published on: March 28, 2021 20:55 IST
Mithali Raj reacts to the greetings from PM Modi - India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI Mithali Raj reacts to the greetings from PM Modi 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। 38 साल की मिताली ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं और वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं।

प्रधानमंत्री ने मिताली की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई भी दी। मिताली महिला वनडे इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं।

IND v ENG : भुवी की गेंद पर अविश्वसनीय कैच पकड़ हार्दिक पांड्या ने सुधारी अपनी गलती, देखें VIDEO

मोदी ने 'मन की बात' के 75वें एपिसोड में कहा, " भारतीय क्रिकेट टीम की मिताली राज हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं हैं। उन्हें बहुत-बहुत बधाई। वह महिला वनडे इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। महिला क्रिकेटर में उनका योगदान शानदार है।"

टेस्ट, टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, " मिताली ने अपने करीब दो दशक लंबे करियर में कई लोगों को प्रभावित किया है। उनकी मेहनत और कामयाबी की कहानी न सिर्फ महिला बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रेरणा है।"

इस पर मिताली ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को इस तारीफ के लिए धन्यवाद कहा। मिताली ने ट्वीट किया, "आपके बधाई संदेश के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सर।"

IND v ENG, 3rd ODI : स्टोक्स भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बने

मिताली ने भारत के लिए अब तक 214 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.06 की औसत से 7098 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम सात शतक और 55 अर्धशतक हैं। उन्होंने साथ ही 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2368 रन बनाए हैं।

पीएम मोदी ने मिताली के अलावा आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में भारतीय निशानेबाजों के प्रदर्शन की भी तारीफ की। भारत ने इस विश्व कप में 15 स्वर्ण सहित कुल 30 पदक जीते।

मोदी ने साथ ही इस महीने स्विस ओपन में रजत पदक जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की उपलब्धियों की भी चर्चा की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement