Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिताली राज को गिफ्ट में राजसी सवारी बीएमडब्ल्यू कार

मिताली राज को गिफ्ट में राजसी सवारी बीएमडब्ल्यू कार

तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी।

Edited by: Agencies
Published on: August 01, 2017 19:39 IST
Mithali Raj- India TV Hindi
Mithali Raj

हैदराबाद: तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी। मिताली को यह कार यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में सौंपी गई।

चामुंडेश्वरनाथ ने कहा, 'सबसे अधिक रन (महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) बनाने वाली खिलाड़ी बनने पर हमने वादे के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार भेंट की। मिताली ब्रिस्टल में 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आइसीसी विश्व कप मैच के दौरान महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह हजार रन पूरे करने वाली पहली बल्लेबाज बनी थीं।

यह पहली बार नहीं है जब चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को लग्जरी कार भेंट की है। शहर के इस खेल प्रशासक ने 2005 में विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भी 2007 में मिताली को कार दी थी। खिलाडिय़ों की हौसलाअफजाई के लिए मिताली ने चामुंडेश्वरनाथ की तारीफ की। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम को हालांकि फाइनल में जगह बनाने के लिए चौतरफा सराहना मिली थी। मिताली ने विश्व कप में कुल 409 रन बनाए, जो इस संस्करण में  दूसरा सर्वाधिक निजी स्कोर है। गोपीचंद ने भी अच्छे प्रदर्शन के लिए मिताली की सराहना की। उन्होंने कहा, 'टीम ने जो किया वह शानदार है। आप (मिताली) सभी के लिए प्रेरणा बनीं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement