Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिताली राज ने कहा, महिलाओं के लिए IPL की शुरुआत का यही है सही समय

मिताली राज ने कहा, महिलाओं के लिए IPL की शुरुआत का यही है सही समय

ICC महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाली कप्तान मिताली राज का कहना है कि यह महिला क्रिकेटरों के लिए IPL के आयोजन का सबसे सही समय है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2017 13:46 IST
Mithali Raj | Getty Images
Mithali Raj | Getty Images

लंदन: ICC महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाली कप्तान मिताली राज का कहना है कि यह महिला क्रिकेटरों के लिए IPL के आयोजन का सबसे सही समय है। भारत को इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए बेहद करीबी खिताबी मुकाबले में 9 रन से हरा दिया। मिताली ने कहा कि भारत में महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए। इससे महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का अनुभव मिलेगा और वे अपने खेल में सुधार कर पाएंगी।

मिताली ने कहा, ‘WBBL में मिले अनुभव से हमारी टीम की 2 खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है। अगर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रकार की लीग में हिस्सा लेंगी, तो इससे उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा, जो टीम के खेल में सुधार करेगा। अगर आप मुझसे पूछें, तो यह समय महिलाओं के लिए IPL की शुरुआत का सबसे सही समय है।’ हार से मिली निराशा के बावजूद कप्तान मिताली ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के सफर को खास बताया। उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं गौरवान्वित हूं। मैंने अपनी टीम में बदलाव देखा है। हमने इस टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी। खिताबी मैच में टीम की खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।’

भारतीय टीम को मिली हार के पीछे का कारण बताते हुए मिताली ने कहा, ‘हर कोई घबराया हुआ था और शायद यही हमारी हार का कारण है। खिलाड़ी अधिक निराश हैं, क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यह स्वाभाविक है, इसमें समय लगेगा। इन खिलाड़ियों ने भारत में महिला क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने हेतु नए आयाम तय किए हैं और इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।’ हार के बावजूद भारतीय टीम को चारों तरफ से काफी तारीफ मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों और अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी टीम की जमकर तारीफ की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement