Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी: टीमों का हुआ ऐलान, मिताली राज समेत ये स्टार क्रिकेटर बनीं कप्तान

महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी: टीमों का हुआ ऐलान, मिताली राज समेत ये स्टार क्रिकेटर बनीं कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को घरेलू टूर्नामेंट सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया। 

Reported by: IANS
Published : August 01, 2018 23:17 IST
मिताली राज
Image Source : PTI मिताली राज

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को घरेलू टूर्नामेंट सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया। बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। महिला चयन समिति ने यहां हुई बैठक में तीनों टीमों में 13-13 खिलाड़ियों को चुना है।

इस टूर्नामेंट में इंडिया-ब्लू, इंडिया-रेड और इंडिया ग्रीन नाम की तीन टीमें होंगी जो बेंगलुरू के अलुर में 14 से 21 अगस्त के बीच यह टूर्नामेंट खेलेंगी। भारत को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली मिताली राज को इंडिया-ब्लू की कप्तान बनाया गया है। हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को इंडिया रेड की कप्तानी मिली है। इंडिया ग्रीन का नेतृत्व वेदा कृष्णामूर्ति करेंगी।

भारतीय टीम की दो सीनियर खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर इस समय इंग्लैंड में किया सुपर लीग में हिस्सा ले रही हैं। इस वजह से उन्हें किसी टीम में नहीं चुना गया है। 

टीमें : 

इंडिया ब्लू : मिताली राज (कप्तान), वनिथा वीआर, डी. हेमलता, नेहा तंवर, अनुजा पाटिल, सायमा ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, प्रीति बोस, पूनम यादव, कीर्ति जेम्स, मानसी जोशी, सुमन गुलिया।

इंडिया रेड : दीप्ति शर्मा (कप्तान), पूनम राउत, दिशा कसाट, मोना मेश्राम, हर्लिन देयोल, तनुश्री सरकार, एकता बिष्ट, तनुजा कंवर, शिखा पांडे, शांति कुमारी, रीमालक्ष्मी इक्का, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), अदिति शर्मा। 

इंडिया ग्रीन : वेदा कृष्णामूर्ति (कप्तान), जेम्मिहा रोड्रिगेज, प्रिया पूनिया, देविका वैद्या, मोनिका दास, अरुणधति रेड्डी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, फातिमा जाफर, सुश्री दिब्यादर्शनी, सुकन्या पारिदा, झूलन गोस्वामी, सजना एस । 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement