Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World cup में इस खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे मिचेल स्टार्क

T20 World cup में इस खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया ने 23 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने 'सुपर 12' अभियान की शुरूआत करेगा और आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम इस टूनार्मेंट को पहली बार जीतने की काशिश करेगी।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 17, 2021 14:21 IST
Mitchell Starc, T20 World cup, Australia, cricket, sports
Image Source : GETTY Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आईसीसी टी20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में उनकी रणनीति सरल रखने की होगी और अन्य लोगों की तरह 24 अलग-अलग प्रकार की धीमी गेंदें फेंकने की नहीं होगी। 

ऑस्ट्रेलिया ने 23 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने 'सुपर 12' अभियान की शुरूआत करेगा और आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम इस टूनार्मेंट को पहली बार जीतने की काशिश करेगी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup : क्वालीफायर में नामीबिया के खिलाफ विजयी शुरुआत चाहेगा श्रीलंका

स्टार्क ने कहा, ''मैं डेथ ओवर गेंदबाजी की अपनी ताकत पर कायम हूं और इस बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता कि दूसरे क्या कर रहे हैं।''

यह सात साल से अधिक के अंतराल के बाद होगा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एक टी 20 विश्व कप खेल खेलेंगे, हालांकि उन्होंने दो एकदिवसीय विश्व कप - 2015 और 2019 में खेले, जिसमें वह संयुक्त रूप से सर्वोच्च खिलाड़ी के रूप में उभरे और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे।

यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगातार दबाव बनाने चाहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टार्क ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप खेलने से उनके गेम प्लान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा छोटे फॉर्मेट पसंद हैं।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का कहना है कि पावर-प्ले में नई गेंद से एक-दो विकेट लेने की कोशिश होगी और फिर डेथ में भी विकेट लेने की उनकी भूमिका अहम होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement