Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2020 में खेल सकते हैं मिशेल स्टार्क

अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2020 में खेल सकते हैं मिशेल स्टार्क

मिशेल स्टार्क ने साल 2015 में आरसीबी की टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 26, 2020 14:56 IST
Mitchell Starc Think To Play IPL 2020 If that happens
Image Source : GETTY IMAGES Mitchell Starc Think To Play IPL 2020 If that happens

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने साल 2015 में आरसीबी की टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद चोट के साथ कई कारणों की वजह से वह आईपीएल से अपना नाम वापस लेते रहे। पिछले साल भी नीलामी से कुछ ही दिन पहले स्टार्क ने अपना नाम वापस ले लिया था। स्टार्क का कहना था कि वो टेस्ट क्रिकेट पर अपना अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं।

लेकिन अब स्टार्क ने वापस आईपीएल में खेलने की सोच रहे हैं। कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। ऐसे में स्टार्क का कहना है कि नए कार्यक्रम के ऐलान के बाद अगर फ्रेंचाइजी दोबारा नए खिलाड़ियों का चयन करती है तो वह आईपीएल में हिस्सा लेने पर विचार करेंगे।

स्टार्क ने आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के सवाल पर कहा "मैं इस पर विचार करूंगा, मैं इसके बारे में सोचूंगा। जाहिर है कि यह हमारे घरेलू सत्र की शुरुआत भी उसी समय पर होगी इसलिए इस पर विचार करना थोड़ा उचित होगा। लेकिन वर्तमान में मेरे पास कोई अनुबंध नहीं है। इसलिए मुझे फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है।"

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने सचिन को करार दिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कैलिस को लेकर कही ये बड़ी बात

 

कोरोनावायरस की वजह से टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे है अगर ऐसे में यह टूर्नामेंट रद्द होता है तो बीसीसीआई उस समय पर आईपीएल का आयोजन करवा सकती है। लेकिन उस समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का घरेलू सीजन शुरू हो जाएगा ऐसे में वह खिलाड़ी आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है।

स्टार्क ने इस बारे में कहा "क्या मुझे इसके साथ कोई समस्या है? मुझे ऐसा नहीं लगता। वे पहले से मौजूद अनुबंध हैं। बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें मुझे लगता है कि इसमें मायने रखती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन लोगों को साफ करना होगा अगर वे जाना चाहते हैं तो। मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती।"

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के क्रिकेटर स्टीफन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

स्टार्क ने आगे कहा "उनके पहले से ही अनुबंध है और वो वैसे भी खेलेंगे। जाहिर तौर पर घरेलू क्रिकेट की एक अलग बाधा है। यह एक दिलचस्प फैसला होगा, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा तो उन्हें ही फैसला करने दो।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement