Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर रहे मिशेल स्टार्क

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर रहे मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस सूची में दूसरा नाम लॉकी फग्र्यूसन का है जिन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए। 

Reported by: IANS
Published : July 15, 2019 9:00 IST
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे...
Image Source : GETTY IMAGES वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर रहे मिशेल स्टार्क

लंदन| ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। मौजूदा विजेता के तौर पर विश्व कप में कदम रखने वाली ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी। 

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 विकेट अपने नाम किए। इस सूची में दूसरा नाम फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन का है जिन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए। 

पहली बार विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने आठ मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर पांच विकेट रहा। 

भारत के जसप्रीत बुमराह इस सूची में पांचवें स्थान पर रहे। बुमराह ने नौ मैचों में 18 बल्लेबाजों को आउट किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement