ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. स्टार्क पिछले मंगलवार को एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने वाले दुनियां के 8वें बॉलर बन गए हैं. स्टार्क ने 39 साल बाद यह कारनामा दोहराया है. मज़े की बात ये है कि स्टार्क के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी हैटट्रिक नहीं थी और अब उनके नाम दो हो गईं हैं.
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज मिशल स्टार्क ने न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सोमवार और फिर मंगलवार को को हैटट्रिक ली. इस तरह वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही मैच में दो हैटट्रिक लेने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार किसी गेंदबाज ने यह कारनामा किया है.
न्यू साउथ वेल्स ने इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से हराया। स्टार्क ने दूसरी हैटट्रिक में जेसन बेहरनडॉर्फ, डेविड मूडी और जोनो वेल्स के विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने बेहरनडॉर्फ, मूडी और साइमन मैक्किन के विकेट लिए थे.
23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रही एशेज से पहले यह स्टार्क का आख़िरी मैच था। स्टार्क की यह फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूर खुशी की बात होगी.