पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने जेम्स एंडरसन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंग्लैंड के लिए 600 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि "अद्भुत" है। मिस्बाह का ये बयान एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने के बाद आया है।
जेम्स एंडरसन ने साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली का शिकार कर टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में एंडरसन ने 10 अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने माना, क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर जैसा कोई नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिखे गए एक ब्लॉग में मिस्बाह ने कहा, "एंडरसन के 600 टेस्ट विकेट तक पहुंचने की उपलब्धि अद्भुत है। उन्होंने असाधारण अनुशासन, प्रेरणा और दृढ़ संकल्प दिखाया है क्योंकि तेज गेंदबाजी क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम है। वो बल्लेबाज को हमेशा चुनौती देते हैं।"
उन्होंने कहा, "और यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए वह वहां हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है और लाल गेंद के खेल के प्रति प्यार उनका स्पष्ट है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमारे गेंदबाजों को प्राथमिकता देने की जरूरत है, विशेष रूप से युवा गेंदबाजों को।"
मिस्बाह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को एंडरसन से सीखना चाहिए कि वे खेल के सबसे लंबे प्रारूप को कैसे प्राथमिकता दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने इस सीरीज से बहुत कुछ सीखा है और टेस्ट खत्म होने के बाद शाहीन को जिमी एंडरसन के साथ गेंदबाजी के बारे में बात करने का मौका मिला। महान तेज गेंदबाजों से सीखने से उन्हें काफी मदद मिलेगी।"
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और नताशा की पुरानी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज है। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीथरन (800), दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (708) और तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले (619) हैं।