Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कोच मिस्बाह

बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कोच मिस्बाह

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने पहले क्रिकेट टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की तारीफ की। 

Reported by: Bhasha
Published : August 19, 2020 14:16 IST
बारिश से प्रभावित...
Image Source : GETTY IMAGES बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से खुश हैं कोच मिस्बाह

साउथैम्पटन। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने पहले क्रिकेट टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की तारीफ की। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मैनचेस्टर में जो हुआ उसके बाद वापसी करना हमेशा से मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास शानदार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम अंतिम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं और हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि स्वदेश और दुनिया भर में पाकिस्तान के समर्थक हमारे साथ इस विश्वास को साझा करें।’’ 

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद 236 रन बनाए और फिर वर्षा से प्रभावित मैच में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 110 रन कर दिया। खराब मौसम के कारण दूसरे टेस्ट में 143 ओवर से कुछ अधिक का खेल ही हो सका। 

मिसबाह ने लिखा, ‘‘हालात को देखते हुए दूसरे टेस्ट में एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया गया लेकिन सभी ने इस चुनौती को स्वीकार किया। कुल मिलाकर टीम की बल्लेबाजी से मैं खुश हूं। सभी ने विकेट पर टिकने और रन बनाने का प्रयास किया।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement