लीड्स: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह आलोचना के दायरे से बाहर नहीं हैं। पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट नौ विकेट से गवां कर इंग्लैंड दो मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया। जिसके बाद वॉन ने टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों ब्रॉड या जेम्स एंडरसन किसी एक को दूसरे टेस्ट से बाहर करने को सुझाव दिया था।
हेडिंग्ले मैदान पर कल शुरू हुऐ दूसरे टेस्ट के पहले दिन हालांकि ब्रॉड और एंडरसन ने तीन - तीन विकेट झटक कर पाकिस्तान की पारी को 174 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। शानदार गेंदबाजी के बाद ब्रॉड ने वान पर पलट वार करते हुए कहा था कि उन्हें इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम के बारे में ज्यादा पता नहीं है।
ब्रॉड ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता की टीम के खिलाड़ी उन से क्रिकेट के बारे में बात करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई मेरी आलोचना करता है तो मैं उससे निजी वैमनस्य नहीं रखता हूं। मैं वान का दोस्त हूं। वह मेरे लिए एक शानदार कप्तान थे, उन्होंने मुझे एक अच्छा मौका दिया। वह महान टीम थी। लेकिन मैं वास्तव में इसके लायक (टीम से बाहर किये जाने) नहीं हूं।’’
ब्रॉड की टिप्पणी पर वान ने कहा, ‘‘खेल में आपको प्रतिक्रिया देते समय सवधान रहना चाहिये। आपकी टिप्पणी आपको भारी पड़ सकती है। वे अभी टेस्ट मैच जीते नहीं है। वह टीम का सीनियर खिलाड़ी है और मुझे नहीं लगता की किसी पर पलटवार करने का यह सही समय है।’’