Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. माइकल वॉन ने टीम इंडिया की हार पर भारतीय फैन्स से ली चुटकी, ट्वीट कर छिड़का जख्मों पर नमक

माइकल वॉन ने टीम इंडिया की हार पर भारतीय फैन्स से ली चुटकी, ट्वीट कर छिड़का जख्मों पर नमक

वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि मेरी भयानक भविष्यवाणी के लिए मुझे कुछ घंटों में हजारों भारतीय प्रशंसकों से कुछ माफी की आवश्यकता हो सकती है कि न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगा।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 24, 2021 9:40 IST
Michael Vaughan took a pinch from Indian fans on the defeat of Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Michael Vaughan took a pinch from Indian fans on the defeat of Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी का खिताब जीतने का सपना भारतीय फैन्स के लिए सपना ही रह गया। बारिश और खराब मौसम से आहत इस महामुकाबले का फैसला रिजर्व डे पर हुआ। न्यूजीलैंड ने हर डिपार्टमेंट में भारत को पछाड़ते हुए टेस्ट में बेस्ट होने का खिताब अपने नाम किया। 

भारत की इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय फैन्स के जख्मों पर नमक छिड़का।

वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि मेरी भयानक भविष्यवाणी के लिए मुझे कुछ घंटों में हजारों भारतीय प्रशंसकों से कुछ माफी की आवश्यकता हो सकती है कि न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतेगा।"

एक अन्य ट्वीट में पूर्व कप्तान ने लिखा "यह खेल के लिए काफी अच्छा है कि एक 5 मिलियन आबादी वाले देश ने 1.4 बिलियन आबादी वाले देश को हराया है। न्यूजीलैंड इससे पहले कई बार खिताब के पास पहुंची और लगातार उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन अब वह योग्य चैंपियन है। बहुत अधिक संसाधनों वाली टीमों को ध्यान देना चाहिए। न्यूजीलैंड तुमने अच्छा खेला।"

बता दें, भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे, इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहला पारी में 249 रन बनाकर टीम इंडिया पर 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की शानदार साझेदारी के चलते न्यूजीलैंड इस मैच को 8 विकेट से जीतने में सफल रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement