जब से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगाया है, तब से ही ऑस्ट्रेलिया की हालत बेहद खराब हो गई है। टीम लगातार हार रही है। चाहे घर हो या बाहर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए तरसना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर इतिहास में पहली बार भारत से सीरीज हारने के कगार पर खड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की ऐसी खस्ता हालत पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने चुटकी ली है।
माइकल वॉन ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हालत का इशारों-इशारों मजाक बनाया है। वॉन ने कहा, 'बिग बैश, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कमेंट्री के लिए तैयार... मेरी नजर में श्रीलंका जीत की दावेदार है।' वॉन ने श्रीलंका को तो जीत का दावेदार बताया ही इसके अलावा उन्होंने स्माइली भी बनाया है।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर पर श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 24 जनवरी से ब्रिस्बेन और दूसरा टेस्ट 1 फरवरी से कैनबेरा में खेला जाएगा। सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 3 दिन का प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।
श्रीलंका की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है और जब से टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है तब से श्रीलंका भी बुरे दौर से गुजर रहा है। लेकिन वॉन ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी ज्यादा खराब है कि बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम भी कंगारुओं को घर में घुसकर हरा सकती है।