Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उल्टा पड़ सकता है उनका दाव'

'ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उल्टा पड़ सकता है उनका दाव'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि भारत के तेज गेंदबाजों के आक्रमण के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये हरियाली पिच बनाने का फैसला ऑस्ट्रेलिया पर उलटा पड़ सकता है।

Reported by: Bhasha
Published : December 13, 2018 18:22 IST
Team Australia
Image Source : GETTY IMAGES Team Australia

पर्थ। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि भारत के तेज गेंदबाजों के आक्रमण के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये हरियाली पिच बनाने का फैसला ऑस्ट्रेलिया पर उलटा पड़ सकता है। वॉन ने टेस्ट की पूर्व संध्या पर फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा,‘‘इंग्लैंड में और एडीलेड ओवल में भारतीय आक्रमण को देखते हुए निश्चित रूप से बुमराह, शमी और ईशांत आज रात यह सोचकर सोयेंगे कि ‘शुक्रिया’।’’

 
उन्होंने कहा,‘‘भारत के तीन तेज गेंदबाजों ने |स्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों को पछाड़ दिया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया बहुतॉबहुत बड़ा जोखिम उठा रहा है।’’ भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह, ईशांत, शमी ने एडिलेड में पहले टेस्ट में अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने मिलकर 20 में से 14 विकेट अपने नाम किये।
 
उन्होंने कहा,‘‘उन्हें ऐसी पिच बनानी चाहिए थी जिस पर उन्हें लगता है कि वे भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं, लेकिन एडिलेड ओवल के मैच को देखते हुए नहीं लगता कि यह ऐसी पिच थी, इस पर हालात का कोई असर नहीं पड़ा।’’ वॉन ने कहा कि मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन दूसरी पारी में अच्छा नहीं रहा था, जिससे उन्होंने मैच में पांच विकेट लिये थे। 

उन्होंने कहा,‘‘दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया का एक तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया।’’ भारत ने टेस्ट के लिये 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें आर अश्विन और रोहित शर्मा चोट के कारण शामिल नहीं हैं। भारत चार तेज गेंदबाजों के आक्रमण के साथ उतर सकता है और ऐसा टेस्ट इतिहास में तीसरा ही मौका होगा।

इससे पहले जोहानिसबर्ग (2018) और पर्थ (वाका, 2012) में ऐसा हुआ था, लेकिन वॉन का मानना है कि अंगुली से स्पिन करने वाले रविंद्र जडेजा इसमें मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर भी है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे मैं टीम में रखना चाहूंगा। वह अच्छी बल्लेबाजी करता है, वह शानदार क्षेत्ररक्षक है और वह गेंदबाजी में भी अच्छा करता है। बतौर कप्तान मैं तीन तेज गेंदबाजों और रवि जडेजा को लेना चाहूंगा। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail