Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की करारी हार के बाद बोले माइकल वॉन, 'भारत ही ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हरा सकता है'

पाकिस्तान की करारी हार के बाद बोले माइकल वॉन, 'भारत ही ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हरा सकता है'

वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी कंडीशन में हराना काफी मुश्किल है, भारत ही एक ऐसी टीम है जो ऐसा कर सकती है।'  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 02, 2019 15:35 IST
michael vaughan, Pakistan vs Australia, Australia vs Pakistan, Team India, India vs Australia, Test - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Michael Vaughan said after Pakistan's crushing defeat, 'India can beat Australia at his home' 

ऑस्ट्रेलिया ने आज पाकिस्तान को एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच में इनिंग और 48 रनों से मात देकर दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इनिंग और 5 रन से पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की इस खराब परफॉर्मेंस से गुस्साए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना काफी मुश्किल है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान की इस हार के बाद बोला है कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराने का माद्दा सिर्फ टीम इंडिया ही रखती है।

वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी कंडीशन में हराना काफी मुश्किल है, भारत ही एक ऐसी टीम है जो ऐसा कर सकती है।'

उल्लेखनीय है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड तिहरे शतक के दम पर अपनी पहली पारी 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहली इनिंग में पाकिस्तान को 302 और दूसरी इनिंग में 239 रन पर ही ढेर कर दिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला इनिंग और 48 रन से अपने नाम किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement