Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट के फैब 4 पर बोले माइकल वॉन, बाबर आजम ने किया जो रूट को बाहर

टेस्ट क्रिकेट के फैब 4 पर बोले माइकल वॉन, बाबर आजम ने किया जो रूट को बाहर

वॉन ने कहा कि विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जो रूट इन चारों को टॉप फोर माना जाता है, लेकिन इस समय मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 06, 2020 15:25 IST
Michael Vaughan Joe Root Babar Azam Fab 4 of Test cricket
Image Source : GETTY IMAGES Michael Vaughan Joe Root Babar Azam Fab 4 of Test cricket

मौजूदा क्रिकेट के फैब 4 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट आते हैं। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि बाबर आजम ने अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से जो रूट को इस फैब 4 से बाहर कर दिया है।

माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम द्वारा खेली गई 69 रनों की बेहतरीन पारी की जमकर प्रशंसा की। वॉन ने कहा  ''बड़े खिलाड़ी बाबर आजम टहलते हुए बाहर आए। उन्होंने खेलना शुरू किया और पहली कुछ डिलिवरी मिस की। क्या आपको लगता है कि वह मूविंग गेंद खेल सकते हैं? फिर अचानक वह बस अपने अंदाज में आना शुरू कर देते हैं। उन्होंने बहुत ही संतुलित तरीके से जेम्स एंडरसन का एक सुंदर बैक-फुट पंच खेला। हमने उस शानदार कवर ड्राइव को देखा। वह नीचे की तरफ झुके और मिड-विकेट के ऊपर खेला।''

ये भी पढ़ें - IPL 2020 में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट और मुख्य स्पांसर को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच हुई चर्चा

फैब 4 के बारे में उन्होंने कहा ''आप लगातार 'बिग फोर' की बात कर रहे हैं और मैं इस बारे में सुन रहा हूं। विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जो रूट इन चारों को टॉप फोर माना जाता है, लेकिन इस समय मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं। मुझे लगता है कि बाबर आजम ने जो रूट को शिफ्ट कर दिया है। ऐसा हम उनके रिकॉर्ड देख कर कह रहे हैं।''

इस दौरान वॉन ने बाबर आजम की तुलना आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर विराजमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से भी की। वॉन ने कहा ''टेस्ट क्रिकेट के आखिरी 18 महीनों में उनका औसत 65 का है। कोई भी उससे अधिक औसत का नहीं है। औसत की लिस्ट में बाबर आजम टॉप पर हैं और मैं केवल उन्हें बेहतर और बेहतर होते हुए देख सकता हूं। हमने स्मिथ को इंग्लैंड में ऐसा करते देखा है। मैंने अपने वक्त में एक शख्स को ऐसा करते नहीं देखा। उन्होंने अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज जीती। मुझे ऐसा लग रहा है कि अगर इंग्लैंड बाबर आजम को आउट करने का तरीका नहीं ढूंढता तो हम वैसा ही कुछ इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में देख सकते हैं। इंग्लैंड में आपको सिर्फ एक बड़े बल्लेबाज की जरूरत है।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement