Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चेन्नई की पिच को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े माइकल वॉन और शेन वार्न

चेन्नई की पिच को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े माइकल वॉन और शेन वार्न

मैच के दूसरे ही दिन पिच पर हो रही हरकत को देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी, जिस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न ने उन्हें करारा जवाब दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 15, 2021 8:44 IST
India vs England, Shane Warne, Michael Vaughan, India vs cricket
Image Source : GETTY Shane Warne and Michael Vaughan

चेन्नई में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान भारत ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पहले दिन से ही गेंदबाजों को पिच से भरपूर मदद मिल रही है। मैच के दूसरे ही दिन बल्लेबाजों के लिए इस पर टिके रहना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

यही कारण है कि मुकाबले में भारतीय टीम के लिए स्पिन गेंदबाजों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। रविचंद्रन अश्विन (5 विकेट) और अक्सर पटेल (2 विकेट) ने मिलकर पहली पारी में कुल 7 विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 134 रनों पर ढ़र हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की मजबूत बढ़त मिली। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें-  Ind vs Eng : पहली पारी में कुलदीप को नहीं मिला विकेट तो सोशल मीडिया पर इस तरह हो रहे हैं ट्रोल

मैच के दूसरे ही दिन पिच पर हो रही इस हरकत को देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी, जिस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न ने उन्हें करारा जवाब दिया।

सोशल मीडिया पर पिच को लेकर काफी बहस हुई और दोनों ने इस पर अपने-अपने विचार रखे।

सबसे पहले माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखाक, ''यह रोमांचक क्रिकेट है और यहां हर पल कुछ न कुछ होते नजर आ रहा है। ईमानदारी से कहूं तो यह पिच वाकई चौंकाने वाली है। बगैर कोई बहाना बनाया यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया अच्छा क्रिकेट खेली। लेकिन इसे भी मानना होगा कि यह 5 दिन के टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच नहीं है।''

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने बताया भारतीय क्रिकेट की सफलता का राज, पाकिस्तानी टीम में भी करना चाहते हैं सुधार

इस पर शेन वार्न ने माइकल वॉन को जवाब देते हुए लिखा, ''इस मैच के मुकाबले पहले टेस्ट में टॉस जीतना ज्यादा अहम था। क्योंकि वहां पर पहले दो दिन पिच से कुछ नहीं हुआ था। उसके बाद गेंद टर्न लेना शुरू हुई। वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच पर पहली गेंद से ही बॉल घूम रही है। ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में भारत को 220 रन के भीतर ही ऑल आउट करना चाहिए था। टर्निंग या सीमिंग ट्रैक में कुछ भी अलग नहीं है। रोहित ने दिखाया कि इस तरह की सतह पर कैसे बल्लेबाजी करना है।''

वार्न के इस जवाब से माइकल वॉन कहा चुप बैठने वाले थे। उन्होंने फिर से एक ट्वीट कर लिखा, ''टेस्ट मैच के पहले दो सेशन में ऐसा नहीं होता है। गेंद घूमती है, लेकिन इस तरह नहीं जैसे दूसरे टेस्ट में हो रहा है। भारत ने पहला टेस्ट ड्रॉ करा लिया होता, अगर टीम इंडिया इस मैच की पहली पारी की तरह ही बल्लेबाजी करती तो। यह टेस्ट मैच लायक पिच नहीं है।''

इस पर वार्न ने जवाब देते लिखा, ''कम ऑन मेट ! पहले टेस्ट के आखिरी कुछ दिनों में विकेट टूटने लगी थी, लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा था, जब टीम इंडिया के जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी। कम से कम इस मुकाबले में तो पहली गेंद से ही दोनों टीमों के पास बराबर मौका था, लेकिन इंग्लैंड ने खराब गेंदबाजी की और रोहित, पंत और रहाणे ने दिखा दिया कि कैसे इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी की जाती है।''

यह भी पढ़ें- IND v ENG : ये बड़ा रिकार्ड तोड़ने के बाद अश्विन ने हरभजन से कहा- सॉरी भज्जू पा

आपको बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले मे जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम के दूसरे मैच के पहली पारी में ही संघर्ष करती हुई नजर आई। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे और महज 52 रन के स्कोर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement