Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से दिया इस्तीफा

माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से दिया इस्तीफा

संगठन को सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले निदेशकों में से एक 48 साल के कास्प्रोविज ने पूर्व सीईओ केविन रोबर्ट्स के इस्तीफे के एक महीने बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ लिया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 23, 2020 14:58 IST
Michael Kasprowicz, Cricket Australia, Kevin Roberts, CA board, Earl Eddings
Image Source : GETTY IMAGES Michael Kasprowicz

पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने यह जानकारी दी। संगठन को सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले निदेशकों में से एक 48 साल के कास्प्रोविज ने पूर्व सीईओ केविन रोबर्ट्स के इस्तीफे के एक महीने बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ लिया। 

एडिंग्स ने बुधवार को बयान जारी करके कहा, ‘‘माइकल ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एसीए अध्यक्ष, क्वीन्सलैंड क्रिकेट के अंतरिम सीईओ और आठ साल तक बोर्ड के सदस्य के रूप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सेवा की। वह क्रिकेट परिवार के लंबे समय तक सदस्य रहे और उनके योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’’ ॉ

ऑस्ट्रेलिया की ओर कास्प्रोविज ने 38 टेस्ट, 43 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 मैच खेले जिसके बाद वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक बने। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने मैदान पर किया, मेरा मानना है कि इस पद को भी मैंने सब कुछ दिया और इस देश में क्रिकेट के प्रत्येक हितधारक का प्रतिनिधित्व करने के मौके का लुत्फ उठाया।’’ 

कास्प्रोविज ने कहा, ‘‘यह अनुभव काफी सम्मान की बात रहा लेकिन अब मेरे लिए यह पद छोड़ने का सही समय है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement