वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि हार्दिक पंड्या अब तक वैसे ऑलराउंडर नहीं बन पाए हैं जैसा भारत चाहता है। क्योंकि वो गेंदबाज के रूप में अब तक कुछ भी नहीं कर सके हैं और बल्ले से वो रन नहीं बना पा रहे। होल्डिंग ने कहा, ‘‘भारतीय आक्रमण में सही संतुलन नहीं है। वो पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में खिला रहे हैं जिससे कि गेंदबाजी में मदद हो सके। जब वो गेंदबाजी करते हैं तो वो उतने असरदार नजर नहीं आते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वो हर मैच में किसी भी नंबर पर खेलते हुए 60-70 रन बना रहे होते और हर मैच में 1-2 विकेट ले रहे होते तो उन्हें अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे खुशी होती। लेकिन वो इतने रन नहीं बना रहे और ना ही वो टेस्ट मैच में एक या दो विकेट हासिल कर पा रहे हैं। ऐसे काम नहीं चल पाएगा।’’ पंड्या ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम दिए जाने के अलावा सिर्फ वही कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट एकादश के नियमित सदस्य हैं।
लार्ड्स टेस्ट से पहले पंड्या लगातार चार टेस्ट में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे जिसकी शुरुआत जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ हुई थी। होल्डिंग ने कहा कि पंड्या के पास काफी कौशल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वो गेंद से काफी कुछ करते हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। उनके पास नियंत्रण नहीं है जिससे कि वो बल्लेबाजों को लगातार दबाव में डाल सकें। हां, वो कुछ अच्छी गेंद फेंकते हैं लेकिन बल्लेबाज को लगातार दबाव में डालने के लिए नियंत्रण की जरूरत होती है और उनके पास ऐसा कुछ नहीं है।’’