![Jofra Archer, Jofra Archer ban, Michael Holding, bio secure rules, Nelson Mandela, west indies vs en](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने जोफ्रा आर्चर के दूसरे टेस्ट मैच से पहले जैव सुरक्षित वातावरण के उल्लंघन करने के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के कोविड-19 को रोकने के लिये किये उपायों पर सवाल उठाये।
आर्चर को टीम प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया। वह पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर चले गये थे। उन्हें अब पांच दिन तक क्वारंटीन पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिये दो परीक्षण होंगे।
होल्डिंग ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मैं ईसीबी से इस प्रोटोकॉल को लेकर कुछ सवाल करना चाहता हूं। मैं समझ सकता हूं कि प्रोटोकॉल को लागू करना जरूरी है लेकिन मुझे लगता है कि यह थोड़ा अधिक तार्किक होना चाहिए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम ने बस से यात्रा क्यों नहीं की? अगर उन्होंने कोविड-19 परीक्षण पास कर लिया है, सभी साथ में है। उन्हें छह टेस्ट मैच खेलने हैं तो वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर साथ में जा सकते हैं। ’’
होल्डिंग ने कहा, ‘‘उन्होंने अगले मैच स्थल तक के लिये बस से यात्रा क्यों नहीं की? उन्हें कार से जाने की अनुमति क्यों दी गयी? इसका उद्देश्य क्या है? इस पर विचार करने की जरूरत है।’’
होल्डिंग ने अप्रैल में जैव सुरक्षित वातावरण में खिलाड़ियों को गेंद पर लार का उपयोग करने से रोकने पर सवाल उठाये थे।