Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. माइकल होल्डिंग ने चुने अपने 4 पसंदीदा गेंदबाज, डेल स्टेन का नाम भी शामिल

माइकल होल्डिंग ने चुने अपने 4 पसंदीदा गेंदबाज, डेल स्टेन का नाम भी शामिल

स्टेन के अलावा होल्डिंग ने अपने पसंदीदा गेंदबाजों में साथी तेज गेंदबाजों मैलकम मार्शल और एंडी राबर्ट्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को जगह दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 15, 2020 21:00 IST
Michael Holding named his 4 favorite bowlers, Dale Steyn- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Michael Holding named his 4 favorite bowlers, Dale Steyn

लंदन। वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग ने आज अपने पसंदीदा 4 गेंदबाजों का खुलासा किया जिसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम भी शामिल था। स्टेन के अलावा होल्डिंग ने अपने पसंदीदा गेंदबाजों में साथी तेज गेंदबाजों मैलकम मार्शल और एंडी राबर्ट्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को जगह दी।

स्काई स्पोर्ट्स पोडकास्ट में होल्डिंग ने कहा कि वह डेल स्टेन को गेंदबाजी करता हुए देखने के लिए पैसे खर्च करने को तैयार है। अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में 23.68 की औसत से 249 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने कहा, ‘‘मेरा उन तीनों (मार्शल, राबर्ट्स और लिली) के साथ खेलने का अनुभव है लेकिन स्टेन को मैंने केवल खेलते हुए देखा और आप उन्हें तस्वीर से बाहर नहीं कर सकते हो। वह एक युग का महान तेज गेंदबाज रहा है। आप उसे खेलते हुए देखने के लिये पैसा खर्च कर सकते हैं।’’ 

होल्डिंग ने लिली को संपूर्ण गेंदबाज करार देते हुए कहा, ‘‘लिली के पास लय, आक्रामकता, नियंत्रण था। शुरू में वह काफी तेज था लेकिन पीठ की चोट के बाद उन्हें अपना एक्शन पूरी तरह से बदलना पड़ा था और उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने के अलग तरीके ढूंढने पड़े थे।’’ 

अपने साथी मार्शल के बारे में होल्डिंग ने कहा, ‘‘मैलकम ने अच्छी लय के साथ शुरुआत की लेकिन समय बीतने के साथ उसने तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखा। वह बल्लेबाजों का बहुत जल्दी और आसानी से आकलन कर लेता था। ’’ 

रॉबर्ट्स के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘एंडी से मैंने बहुत कुछ सीखा। मेरे करियर के दौरान वह अधिकतर कमरे में मेरा साथी रहा और हम लगभग हर रात क्रिकेट पर ढेर सारी बातें करते थे। कई बार हम अपने कमरे में खाना मंगाते थे और क्रिकेट पर बातें करते रहते थे। आप को विश्वास नहीं होगा कि उसे क्रिकेट का कितना ज्ञान था।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement