Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नेपाल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम से खिलाना चाहते माइकल क्लार्क, बताई ये वजह

नेपाल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम से खिलाना चाहते माइकल क्लार्क, बताई ये वजह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माईकल क्लार्क ने खुलासा करते हुए बताया कि वो नेपाल के एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम में लेना चाहते थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 12, 2020 23:54 IST
Sandeep Lamichhane
Image Source : TWITTER PHOTO Sandeep Lamichhane

कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माईकल क्लार्क ने खुलासा करते हुए बताया कि वो नेपाल के एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम में लेना चाहते थे। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी थी। जिसके चलते उन्होंने अपनी कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में नेपाल के युवा खिलाड़ी संदीप लामिछाने को खिलाने का मन बनाया था।

गौरतलब है कि नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनका क्रिकेट करियर अब तक काफी अच्छा रहा है। अपनी बेहतरीन प्रतिभा के दम पर वो काफी कम उम्र में ही कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने लग गए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम नेपाल को भी कई मैचों में जीत दिलाई है।

इस तरह संदीप के टैलेंट को देखकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क उनसे काफी प्रभावित थे। जिन्होंने साल 2015 में कंगारू टीम को वनडे विश्व विजेता बनाया था। क्लार्क की ये इच्छा थी कि लमिछाने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलें और गेंदबाजी करें।

हांगकांग क्रिकेट के सीईओ कटलर के मुताबिक माइकल क्लार्क ने संदीप लमिछाने को एक टी20 टूर्नामेंट के दौरान खेलते देखा था। इसके बाद से ही वो चाहते थे कि संदीप उनकी टीम यानी ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। संदीप बिग बैश लीग में खेल चुके हैं और वो मेलबर्न स्टार का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2019 फाइनल को याद कर बोले वॉटसन, थोड़ा सा खून मुझे खेलने से नहीं रोक सकता

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग में वो मेलबर्न स्टार्स के लिए पिछले दो सीजन साल 2018 और 2019 में हिस्सा रह चुके हैं। इस लीग में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने उन पिचों पर भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा जो स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल नहीं थी।

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों श्रीलंका के रसेल से भिड़ बैठे थे सौरव गांगुली, जिससे द्रविड़ को करना पड़ा बीच-बचाव

बता दें कि बिग बैश लीग में संदीप ने कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं। संदीप का इकॉनामी रेट 7.27 का रहा है। वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट था जो उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ लिया था। इतना ही नही संदीप आइपीएल में भी खेलते हैं। दो साल पहले आईपीएल 2018 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे जिसके चलते वो नेपाल के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने इस लीग में हिस्सा लिया।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement