Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्लार्क ने नई किताब में बुकानन और साथी खिलाड़ियों को लताड़ा

क्लार्क ने नई किताब में बुकानन और साथी खिलाड़ियों को लताड़ा

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला में मिली हार के बाद संन्यास की घोषणा को लेकर हुई अपनी आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। उनके पूर्व साथी खिलाडि़यों एंड्रयू साइमंड्स

Bhasha
Published : November 19, 2015 16:34 IST
क्लार्क ने नई किताब...
क्लार्क ने नई किताब में बुकानन और साथी खिलाड़ियों को लताड़ा

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला में मिली हार के बाद संन्यास की घोषणा को लेकर हुई अपनी आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है।

उनके पूर्व साथी खिलाडि़यों एंड्रयू साइमंड्स और मैथ्यू हेडन ने एशेज श्रृंखला में क्लार्क की कप्तानी पर सवाल उठाये थे। क्लार्क ने अपनी एशेज डायरी 2015 से इसका जवाब दिया है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जान बुकानन को भी आड़े हाथों लिया है जिन्होंने उन पर तंज कसा था कि वह कभी देश के लिये नहीं खेले। 

क्लार्क ने लिखा, ‘एंड्रयू साइमंड्स ने टीवी पर मेरी कप्तानी की आलोचना की थी। मैं माफी चाहता हूं लेकिन वह किसी की कप्तानी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं है। वह देश के लिये खेलते समय शराब पीकर आ गए थे। उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।’

उन्होंने हेडन के इस आरोप का भी जवाब दिया कि अपने कैरियर की शुरूआत में वह क्लोज में फील्डिंग नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैने पिछले 12 साल में साबित कर दिया है कि देश के लिये खेलने को मैं कितनी अहमियत देता था और मेरे लिये मेरी 389 बैगी ग्रीन के क्या मायने हैं। अगर रिकी पोंटिंग मुझसे हार्बर ब्रिज से कूदने को कहते तो भी मैं कूद जाता। मुझे आस्ट्रेलिया के लिये खेलना उतना पसंद था।’

बुकानन के बारे में उन्होंने कहा  कि मुझे नहीं लगता कि जान को बैगी ग्रीन कैप के बारे में कुछ पता है क्योंकि उन्होंने कभी पहनी नहीं। उनके पास ऐसी टीम थी कि कोई भी, मेरा कुत्ता जेरी भी, उसे विश्व विजेता बना सकता था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement