भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। जब ऑस्ट्रेलिया टीम मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी, तब टीम इंडिया के मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी फील्ड के बाहर ऋषभ पंत को विकेट कीपिंग की प्रैक्टिस कराते हुए कैमरे में कैद हुए। पंत को प्रैक्टिस कराते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
T20 वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
बता दें, इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है वहीं विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए शायद ही दिखाई देंगे। टीम की योजना सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराने की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को विकेट कीपिंग का मौका दिया गया है ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सकें।
T20 World Cup : राशिद खान को उम्मीद, इस बार वर्ल्ड कप में रहेगा स्पिनरों का दबदबा
भारतीय टीम - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती
बेंच: विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया टीम: खेल: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (सी), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा
बेंच: जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल स्वेपसन