Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Player of the Month: शाकिब, आसिफ और डेविड वीस को किया अक्टूबर के लिए नामांकित

ICC Player of the Month: शाकिब, आसिफ और डेविड वीस को किया अक्टूबर के लिए नामांकित

ICC ने अक्टूबर महीने के लिए तीन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 04, 2021 15:30 IST
Men's ICC Player of the Month nominees for October named
Image Source : TWITTER Men's ICC Player of the Month nominees for October named

आईसीसी ने अक्टूबर माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए खिलाड़ियों को नामांकित कर दिया है। ये नामांकन टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के आसिफ अली और नामीबिया के डेविस वीस को इस महीने के लिए नामांकित किया गया है। यूएई और ओमान में जारी टी-20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर गौर करते हुए ये फैसला आईसीसी ने लिया है।

शाकिब अल हसन पहले राउंड में बांग्लादेश के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने सुपर 12 के भी तीन मुकाबले खेले थे लेकिन चोटिल होने के चलते वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैँ। उन्होंने इसमें कुल छह मैच खेले जिसमें उन्होंने 131 रन बनाए साथ ही उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं। साथ ही वे आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नंबर-1 हरफनमौला भी बन गए हैं।

आसिफ अली की बात करें तो वे पाकिस्तान के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उस मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। फिर उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 19वें ओवर में चार करारे छक्के जड़े थे और अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली थी।

T20 World Cup : रोहित ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी मौजूदगी से हमेशा टीम को होता है फायदा

नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीस टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। 27 की एवरेज से उन्होंने 162 रन बनाए हैं। वे नामीबिया के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 66 रनों की नाबाद पारी और आयरलैंड के खिलाफ 28 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement