Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL 2020 : मेलबर्न स्टार्स ने तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को किया साइन

BBL 2020 : मेलबर्न स्टार्स ने तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को किया साइन

मेलबर्न स्टार्स ने आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को साइन किया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 08, 2020 11:17 IST
BBL 2020 : मेलबर्न स्टार्स...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES BBL 2020 : मेलबर्न स्टार्स ने तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को किया साइन

मेलबर्न स्टार्स ने आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को साइन किया है। स्टेनलेक ने अब तक 39 बीबीएल मैच खेले हैं और 34 विकेट लिए हैं। 25-वर्षीय बिली हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के वनडे और T20I टीम का हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं।

बिली स्टेनलेक ने कहा, "मेलबर्न स्टार्स बीबीएल में लंबे समय से एक बहुत ही सफल क्लब रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक ट्रॉफी नहीं उठाई है, वे लगभग हर सीजन खिताब के बड़े दावेदार रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उस अंतिम चरण में योगदान कर सकता हूं।"

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ कगिसो रबाडा ने किया पहला ट्रेनिंग सेशन

बिली ने आगे कहा, "मैं इस साल के आखिर में लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं और मुझे यकीन है कि ये सामान्य से थोड़ा अलग अभियान होगा, लेकिन यह बहुत अच्छा होगा।"

मेलबर्न स्टार्स के हेड कोच डेविड हसी ने कहा कि स्टानलेक गेंदबाजी इकाई में एक अलग आयाम लाएगा। हसी ने कहा, "जब बिली 140 किमी ज़ोन में एक अच्छे यॉर्कर और बाउंसर के साथ आता है तो, एक बल्लेबाज के रूप में यह कभी भी अच्छा नहीं होता कि गेंद आपके ऊपर से नीचे आए। वो बहुत मुश्किल गेंदबाज है।"

उन्होंने कहा, "मैं कई सत्रों में स्टार्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए डैन वॉरॉल को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वह स्टार्स के लिए एक अच्छे परफॉर्मर रहे हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि वह एडिलेड में अपना बीबीएल करियर जारी रख रहे हैं।"

ENG v AUS 3rd T20I : कब, कहाँ, कैसे और किस चैनल पर देखें Live Streaming व Telecast

गौरतलब है क पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने की इच्छा जताई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) उनके लिये क्लब ढूंढने में मदद कर रहा है। अभी तक भारत का कोई भी खिलाड़ी बीबीएल में नहीं खेला है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सक्रिय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है।

38 साल के युवराज ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस तरह से उनका विदेशी लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। सिडनी मार्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के मैनेजर जैसन वार्न ने ने पुष्टि की कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस पूर्व भारतीय आलराउंडर में दिलचस्पी रखने वाली फ्रेंचाइजी ढूंढने की कोशिश कर रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement