भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 30 साल के हो गए हैं। शमी मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं और इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए यूएई में हैं। शमी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं।
शमी के जन्मदिन के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत बीसीसीआई ने भी उन्हें बधाई दी। कोहली ने ट्विटर पर शमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ''हैप्पी बर्थडे शमी, मेहनत और बॉलिंग करते रहो दोनों दबा के।''
विराट के अलावा टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी शमी को जन्मदिन की बधाई दी।
वहीं बीसीसीआई ने भी शमी को 30वें जन्मदिन शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि शमी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं।
शमी ने साल 2013 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। अपने इस सात सालों के करियर में शमी ने भारत के लिए 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं।