Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WBBL : मेग लैनिंग की हुई मेलबर्न स्टार्स की टीम में वापसी, तीन साल के लिए किया नया करार

WBBL : मेग लैनिंग की हुई मेलबर्न स्टार्स की टीम में वापसी, तीन साल के लिए किया नया करार

मेलबर्न के साथ जुड़ने से पहले लेनिंन पर्थ स्कॉचर के साथ तीन साल के करार में बंधी थी। पर्थ के लिए 28 साल की यह खिलाड़ी दो सीजन में मैदान पर उतरी थीं। वहीं कंधे की चोट के कारण वह पर्थ के लिए पहले सीजन से बाहर ही रही थीं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 22, 2020 9:48 IST
Meg Lanning, cricket news, latest updates, WBBL, Melbourne Stars, Ellyse Villani- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Meg Lanning

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंन ने महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ तीन साल के लिए नया करार किया है। लैनिंग WBBL की शुरुआती दौर में स्टार्स की कप्तान भी रह चुकी है। इस दौरान उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए कुल 27 मैच खेले जिसमें लेनिंन ने 50 की औसत से 1062 बनाई हैं। शुरुआत के दो सीजन में यह स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रही थी।

मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने के बाद मेग लेनिंन ने कहा, ''मैं सबसे पहले पर्थ की टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं जब तक इस टीम के साथ रही उन्होंने मेरा पूरा सपोर्ट किया। वहीं एक बार फिर से मेलबर्न की टीम में वापस आकर मुझे बहुत अच्छा लगा रहा है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं शुरुआत के कुछ सीजन में टीम के साथ जुड़ी थी। एक बार फिर मुझे मेलबर्न के लिए खेलने का मौका मिला है। क्लब में वापसी के बाद अब मेरी कोशिश होगी कि मैं एक बार फिर से टीम के लिए अच्छा करुं।''

आपको बता दें कि मेलबर्न के साथ जुड़ने से पहले लेनिंन पर्थ स्कॉचर के साथ तीन साल के करार में बंधी थी। पर्थ के लिए 28 साल की यह खिलाड़ी दो सीजन में मैदान पर उतरी थीं। वहीं कंधे की चोट के कारण वह पर्थ के लिए पहले सीजन से बाहर ही रही थीं।

मेलबर्न ने लेनिंन के अलावा निकोल फालतुम, होली फ्रीलिंग, एलन किंग, एनाबेल सदरलैंड और एलिश विलानी के साथ भी आगामी सीजन के लिए करार किया है।

आपको बता दें कि WBBL के आगामी सीजन में मेलबर्न की अपनी शुरुआत 17-18 अक्टूबर को होबर्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ शुरु करेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement