Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ : पहले टेस्ट में मिली हार के बावजूद भारतीय गेंदबाजों पर कायम ग्लेन मैकग्रा का भरोसा

IND vs NZ : पहले टेस्ट में मिली हार के बावजूद भारतीय गेंदबाजों पर कायम ग्लेन मैकग्रा का भरोसा

मैकग्रा का मानना है कि  शुरूआती टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बावजूद भारतीय गेंदबाजी ईकाई ‘विश्व स्तरीय’ आक्रमण बना रहेगा। 

Edited by: Bhasha
Published on: February 26, 2020 17:45 IST
glenn mcgrath, jasprit bumrah, india vs new zealand, ishant sharma, mohammed shami, indian cricket, - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Glenn Mcgrath

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाकाम रहने वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पर लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा का अब भी भरोसा कायम है। मैकग्रा का मानना है कि  शुरूआती टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार के बावजूद भारतीय गेंदबाजी ईकाई ‘विश्व स्तरीय’ आक्रमण बना रहेगा। 

इस मुकाबले में इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाये जबकि उनके साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को एक एक ही विकेट मिल सका जिससे न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में एक समय छह विकेट पर 216 रन के बावजूद पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया। 

मैकग्रा ने कहा, ‘‘मुझे अब भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा है। उन्हें पिछले कुछ समय से चोटों से जूझना पड़ रहा है। शर्मा वापसी कर रहे हैं और वह पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। बुमराह को भी चोटें लगी थीं और वह वापसी कर रहे हैं। इसलिये हां, मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गेंदबाजी आक्रमण से कोई दिक्कत नहीं है, आप एक रात में फॉर्म नहीं गंवा देते। यह उन चीजों में शामिल रहा होगा जिसमें टास काफी अंतर पैदा करता है (न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट में), लेकिन आपको फिर भी विकेट चटकाने और रन जुटाने होते हैं। ’’ 

मैकग्रा ने इशांत की प्रशंसा के साथ शमी और बुमराह के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘इशांत को काफी अनुभव है, उसने पिछले दो वर्षों में शानदार तरीके से वापसी की है। मुझे लगा था कि उसका करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खत्म हो गया है लेकिन उसने फिर से वापसी की और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ’’ 

मैकग्रा ने कहा, ‘‘शमी काफी अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है और वह काफी अनुभवी है, वह खेल को अच्छी तरह समझता है। ’’ उनहोंने कहा, ‘‘जसप्रीत भी छोटे रन अप से जैसे गेंदबाजी करता है, वह अलग ही है, वह गेंद को स्विंग कर सकता है, अच्छी तरह गेंद को निंयत्रित करता है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement