Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विलियमसन ने मैक्कुलम को दिया न्यूजीलैंड टीम में आक्रामकता लाने का श्रेय

विलियमसन ने मैक्कुलम को दिया न्यूजीलैंड टीम में आक्रामकता लाने का श्रेय

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को ब्रेंडन मैकुलम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व कीवी कप्तान को खेल के प्रति दृष्टिकोण वास्तव में गिफ्ट के तौर पर मिला था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 21, 2020 16:45 IST
विलियमसन ने मैक्कुलम...
Image Source : GETTY विलियमसन ने मैक्कुलम को दिया न्यूजीलैंड टीम में आक्रामकता लाने का श्रेय

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को ब्रैंडन मैक्कुलम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व कीवी कप्तान को खेल के प्रति दृष्टिकोण वास्तव में गिफ्ट के तौर पर मिला था। विलियमसन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव चैट के दौरान ये बात कही। इस दौरान कीवी कप्तान ने मैकुल की खेल विरासत पर भी खुलकर बात की।

विलियमसन ने तमीम से कहा, "कभी-कभी उन्होंने (मैकुलम) ने टेस्ट क्रिकेट को वनडे मैच के रूप में देखा और कभी-कभी वनडे मैच को T20I मैच के रूप में। ब्रेंडन ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और यह हमारे लिए बहुत सफलता लेकर आया। ब्रेंडन को खेल प्रति उनका दृष्टिकोण उपहार में मिला था। इससे वास्तव में टीम को बड़े पैमाने पर प्रशंसा मिली।"

मैक्कुलम न्यूजीलैंड टीम में आक्रामक मानसिकता लेकर आए और साल 2015 में कीवी टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले जाने में उनका शानदार योगदान रहा। पूर्व कीवी कप्तान मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

तमीम के साथ फेसबुक चैट के दौरान विलियमसन ने कहा कि मैकुलम के बिना खेलते हुए क्रिकेट के साथ सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगा। मैकुलम ने 5 अगस्त, 2019 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद विलियमसन को न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया था।

दायें हाथ के विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम इस साल की शुरुआत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पर 2-0 से जीत दर्ज करने में सफल हुई थी। न्यूजीलैंड ने इस साल अपना आखिरी मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के तौर पर खेला था। हालांकि, बाकी दो वनडे मैचों को कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 29 मार्च शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल में केन विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement