मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद की एक जून को होने वाली बैठक का मुख्य एजेंडा तदर्थ क्रिेकेट सुधार समिति (सीआईसी) के गठन पर चर्चा करना होगा। यह बैठक वीडियो कांफ्रेस के जरिये दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। नोटिस के अनुसार इस बैठक में 2020-21 क्रिकेट सत्र पर और सालाना आम बैठक की तारीख पर भी चर्चा होगी।
हालांकि पता चला है कि इसमें चर्चा का मुख्य विषय तदर्थ सीआईसी के गठन होगा। एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआईसी में कम से कम तीन सदस्य होने चाहिए।
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण सभी खेल बंद हैं। शीर्ष परिषद एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘‘इस समय हम आगामी क्रिकेट सत्र के बारे में अभी कुछ नहीं जानते। हमें इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के आदेश का इंतजार करना होगा।’’
इससे पहले एमसीए ने लॉकडाउन की वजह से 14 मार्च से 17 मई के बीच खेले जाने वाले अपने सभी क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया था। एमसीए की जानकारी के मुताबिक, ‘‘मुंबई क्रिकेट संघ ने कोविड-19 महामारी के कारण 14 मार्च और 17 मई 2020 के बीच खेले जाने वाले अपने सभी क्रिकेट मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया है।’’ साथ ही एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम स्थित अपने कार्यालय को 17 मई तक बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा आम और सहयोगी सदस्यों के लिए वार्षिक सदस्यता के भुगतान की आखिरी तारीख को अगली सूचना तक के लिए बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं। ऐसे में क्रिकेटर जल्द से जल्द क्रिकेट के वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं। इससे पहले कोरोना महामारी के चलते आईपीएल के 13वें सीजन को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगति करने का फैसला किया था।
(With PTI Inputs)