Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एमसीए ने शीर्ष समिति की मंगलवार को आपात बैठक बुलाई

एमसीए ने शीर्ष समिति की मंगलवार को आपात बैठक बुलाई

शीर्ष समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘‘ सीआईसी ने हालांकि ने कुछ मुद्दे उठाये है और इस पर चर्चा करने के लिए संघ के कार्यालय में एक जरूरी बैठक बुलाई गयी है।’’   

Reported by: Bhasha
Published : September 19, 2020 14:32 IST
MCA called emergency meeting of top committee on Tuesday
Image Source : MCA MCA called emergency meeting of top committee on Tuesday

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को अपनी शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाई है। सीआईसी का नेतृत्व पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत करते हैं, जिसमें उनके साथ राजू कुलकर्णी और समीर दिघे भी सदस्य हैं। उन्होंने विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों की अल्पसूची (शॉर्टलिस्ट) तैयार करने के साथ सीनियर पुरूष के कोच और अन्य विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार भी लिए हैं। 

शीर्ष समिति के एक सदस्य ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सीआईसी ने हालांकि ने कुछ मुद्दे उठाये है और इस पर चर्चा करने के लिए संघ के कार्यालय में एक जरूरी बैठक बुलाई गयी है।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 14 महीने बाद मैदान में नजर आएंगे धोनी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #WelcomeBackDhoni

उन्होंने बताया,‘‘मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर चर्चा की जानी तय है। इसमें 70 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों को चयनकर्ता के रूप में नियुक्त का मुद्दा मुख्य होगा। दूसरा मुद्दा यह होगा कि क्या ऐसे लोगों को किसी पद नियुक्ति दी जा सकती है जिन्होंने एमसीए के खिलाफ सार्वजनिक रूप कुछ बोला हो और तीसरा यह है कि पिछली बार वार्षिक आम बैठक (एजीएम) ने चयनकर्ताओं को हटा दिया था, क्या उन्हें फिर से नियुक्त किया जा सकता है।’’ 

रणजी ट्रॉफी खिताब को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम मुंबई को अपने सीनियर टीम के लिए कोच और सहयोगी सदस्यों की नियुक्ति करनी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement