घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टीम इंडिया में जगह बनाने के बेहद करीब हैं। मयंक ने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में 105.45 के औसत से 1,160 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी मयंक ने जमकर हल्ला बोला और 90.37 के औसत से 723 रन ठोक डाले। मयंक ने अकेले दम पर कर्नाटक को विजय हजारे का खिताब दिलाया। अब मयंक को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का फल जल्द ही मिल सकता है और वो भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कतार में खड़े हैं।
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एम एस के प्रसाद ने मयंक अग्रवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा, 'मैंने हाल ही में मयंक अग्रवाल से बात की थी और मैंने उनसे कहा था कि उन्होंने घरेलू मैचों में गजब का खेल दिखाया और अब वो राष्ट्रीय टीम में चलन के लिए लाइन में हैं। मैंने उनके खेल की तारीफ की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो टीम में शामिल होने के लिए वो भी लाइन में हैं।'
प्रसाद ने आगे कहा, 'युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते रहना चाहिए। मैंने उनसे बात करके उन्हें समझाया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि सर आप अपना काम करिए और मुझे अभी कोई जल्दी नहीं है।' आपको बता दें कि मयंक आईपीएल-11 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होंगे।