ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अभी तक खेली अपनी चार तीन पारियों में मयंक दो बार शतक से तो एक बार अर्धशतक बनाने से चूके। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अग्रवाल ने जहां 76 और 42 रन बनाए, वहीं सिडनी में जारी चौथे औ अंतिम टेस्ट मैच की पहली इनिंग में उन्होंने 77 रन बनाए।
मयंक अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया जिन्होंने उनमें आत्मविश्वास भरा। उन्होंने कहा, ‘‘रन बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। आप जितना अधिक खेलते हो उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। द्रविड़ के रहते हुए खेलना अच्छा रहा। बल्लेबाज होने के नाते हम तकनीक और खेल के बारे में बात करते हैं और वह हमारी मदद करने, हमें सही राह दिखाने और आगे बढ़ने में सहयोग करने के लिये साथ में थे। उनकी सलाह वास्तव में काफी मददगार रही।’’
अग्रवाल ने टेस्ट मैच में दूसरे दिन की योजना के बारे में कहा, ‘‘हम काफी खुश है। हम चाहते कि हमारे तीन विकेट ही गिरते लेकिन पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 303 रन के स्कोर से मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं।’’