भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। पुणे में जारी दूसरे टेस्ट में मयंक ने 108 रन की शानदार पारी खेली। मयंक ने मैच के बाद कहा कि मेहमानों पर दबाव बनाने के लिए 450-500 रन काफी होंगे और पता नहीं कि हमें दूसरी बार बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है या नहीं।
मैच के बाद मयंक ने कहा 'बैक टू बैक शतक लगाकर काफी शुखी महसूस हो रही है। टीम अच्छी स्थिति में है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना और टीम में एक बल्लेबाज कम होना रन बनाने के लिए प्रेरित करती है।'
इसके आगे उन्होंने आगे कहा 'एक समय ऐसा था जब आसानी से रन नहीं बन रहे थे, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और कंसे हुए स्पेल डाले और हमें रन नहीं बनाने दिए। लंबी दौड़, मेडिटेशन और खेल पर काम करना मेरे लिए काम आई, ये सब आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है।'
मयंक ने साथ ही बताया कि दिन की शुरुआत में पिच में काफी नमी थी। मयंक ने कहा 'शुरुआत में पिच में नमी थी और फिलेंडर और रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी कि। हमें पता था हम बीट होंगे, लेकिन हमें पता था कि हमें सीधी गेंदों को खेलना है और बुरी गेंद का इंतजार करना है। पहली पारी में 450-500 रन काफी होंगे साउथ अफ्रीका पर प्रेशर बनाने के लिए। पता नहीं कि हमें दूसरी बार बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है या नहीं।'
उल्लेखनीय है, पहले दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से जल्दी समाप्त हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। क्रीज पर इस समय कप्तान कोहली (63*) के साथ रहाणे 18 रन बनाकर मौजूद हैं।