लीड्स: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे इंटरनेशनल मैच में बाउंड्री लाइन पर ऐसा कैच लपका कि शायद अब लोग फील्डिंग के मामले में जोंटी रोह्ड्स को भूल जाएंगे।
46वें ओवर की पहली गेंद पैट कमिंस ने फेंकी और स्ट्राइक पर थे इंग्लैंड के ल्यूक प्लंकेट। उन्होंने छक्का जड़ने के लिए शॉट खेला लेकिन मैक्सवेल ने हैरतअंगेज़ तरीके से बाउंड्री लाइन पर कैच लपक लिया।
मैक्सवेल ने सीमारेखा से बाहर जाने से पहले गेंद को लपका फिर हवा में उछाल दिया और फिर बाउंड्री लाइन से बाहर आकर कैच लपक लिया। यह मैच भले ही इंग्लैंड तीन विकेट से जीत गया लेकिन इंटरनेट पर वाहवाही हो रही है मैक्सवेल की।
इस मैच में मैक्सवेल ने 85 रनों की शानदार पारी भी खेली। सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के इस कैच को खूब शेयर किया जा रहा है।
देखें कैच का वीडियो-