Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने क्यों दी मैथ्यू वेड को चेतावनी

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने क्यों दी मैथ्यू वेड को चेतावनी

आलोचनाओं में घिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को चयनकर्ताओं ने अपने खेल में सुधार के लिये कहा है क्योंकि एशेज के लिए टीम में जगह बनाने के लिये उनकी टक्कर सीधे पीटर हैंड्सकोंब से है।

Reported by: Bhasha
Published : Sep 30, 2017 06:11 pm IST, Updated : Sep 30, 2017 06:13 pm IST
Matthew Wade- India TV Hindi
Matthew Wade

नागपुर: आलोचनाओं में घिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ल्लेबाज मैथ्यू वेड को चयनकर्ताओं ने अपने खेल में सुधार के लिये कहा है क्योंकि एशेज के लिए टीम में जगह बनाने के लिये उनकी टक्कर सीधे पीटर हैंड्सकोंब से है। बांग्लादेश में वेड बल्ले से जूझ रहे थे और यह सिलसिला भारत के खिलाफ मौजूदा सिरीज़ में भी जारी है और इसलिये उन्हें इंदौर में तीसरे वनडे की टीम से बाहर कर दिया गया था। वहीं हैंड्सकोंब ने विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए बांग्लादेश में रन जुटाये थे और भारत के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन ठीक- ठाक रहा है।

वेड को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं होती कि वह पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं खेल रहे हैं। वेड ने कहा कि मेरे प्रदर्शन के आधार पर ही मुझे तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया था, इसलिये यहां बैठकर उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं जो हो चुका है। बल्ले से मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। चयनकर्ताओं ने मुझे बता दिया कि अगर मुझे टीम में चुने जाने के बारे में सोचना है तो मुझे रन जुटाने होंगे।

हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उप महाद्वीप के हालात का उनकी खराब फॉर्म का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, बांग्लादेश में मेरे विफल होने के बाद मेरे बारे में काफी बातें कहीं गई, लेकिन इससे पहले भी मैं भारत में खेल चुका हूं और मैंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। मैं इस सिरीज़ में कुछ रन जुटाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement