Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका टीम की कप्तानी, चंदीमल और थरंगा संभालेंगे जिम्मेदारी

मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका टीम की कप्तानी, चंदीमल और थरंगा संभालेंगे जिम्मेदारी

एसएलसी प्रमुख तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, मैथ्यूज ने आज सुबह अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। हम पुनर्गठित होकर आगे बढ़ना चाहते हैं।

Edited by: Bhasha
Updated on: July 12, 2017 15:35 IST
angelo mathews- India TV Hindi
angelo mathews

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद कप्तानी छोड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज के स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट एसएलसी ने आज दिनेश चंदीमल को टेस्ट तथा उपुल थरंगा को सीमित ओवरों के मैचों के लिये कप्तान नियुक्त किया। जिम्बाब्वे ने हाल में श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हराया जिसके बाद मैथ्यूज की कड़ी आलोचना हो रही थी। उन्होंने इसके बाद कप्तान पद से त्यागपत्र दे दिया था।
एसएलसी प्रमुख तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, मैथ्यूज ने आज सुबह अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। हम पुनर्गठित होकर आगे बढ़ना चाहते हैं। मैथ्यूज ने हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि वह अपना पद इसलिए छोड़ रहे हैं ताकि उनका उत्तराधिकारी विकल्प 2019 के लिये टीम को तैयार कर सकें। उन्होंने कहा, पहले भी ऐसा समय आया जब मुझे लगा कि अपना पद छोड़ देना चाहिए लेकिन तब वह यह जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार नहीं थे। अब मुझे लगा कि यह सही समय है, मेरे लिए टीम हित सर्वोपरि हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

मैथ्यूज ने 25 साल की उम्र में कप्तानी का दायित्व संभाला था। उनकी अगुवाई में श्रीलंका ने 34 टेस्ट, 98 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। चंदीमल की टेस्ट कप्तान के रूप में पहली परीक्षा जिम्बाब्वे के खिलाफ ही कोलंबो में शुक्रवार से शुरू होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच होगा। इसके बाद श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम की मेजबानी करनी है। इस श्रृंखला में पांच एकिदवसीय और एक टी20 मैच भी खेला जाएगा।

चंदीमल ने नयी जिम्मेदारी के बारे में कहा, मैथ्यूज ने हमारे लिये जो भूमिका निभायी उसके लिये मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। कप्तान आसान काम नहीं है। वह हमारे लिये मैच विजेता है और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भी वह यह भूमिका निभाते रहेगें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement