Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के दौरान मैच रहे फिल व्हिटिकेस हुए कोरोना संक्रमित

इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के दौरान मैच रहे फिल व्हिटिकेस हुए कोरोना संक्रमित

56 साल के फिल को कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें 10 दिन के लिए आयसोलेट कर दिया गया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 28, 2021 9:09 IST
Match referee, England-Sri Lanka, tests positive, COVID-19, cricket, Sports
Image Source : GETTY England-Sri Lanka T20i

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान मैच रेफरी रहे फिल व्हिटिकेस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 56 साल के फिल को कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें 10 दिन के लिए आयसोलेट कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी फिल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।

इसके अलावा ईसीबी ने कहा, ''दोनों टीमों के बीच होने वाले वनडे सीरीज को लेकर कोई खतरा नहीं है। वनडे सीरीज का का पहला मैच 29 जून को खेला जाएगा। वहीं फिल के अलावा 7 ऐसे सदस्यों को भी 10 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने के लिए कहा है जो उनके संपर्क में थे या आए थे।''

यह भी पढ़ें- ENG W vs IND W: नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, ब्यूमोंट और साइवर ने दिलायी इंग्लैंड को आसान जीत

 

वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी और बांकी सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाए गए हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से करारी मात दी थी। वहीं बढ़े हुए मनोबल के साथ मेजबान टीम की कोशिश होगी वह वनडे सीरीज में भी अपने प्रदर्शन को दोहराए।

यह भी पढ़ें- पहले ODI में हार के बाद मिताली ने माना, टीम को तीनों विभागों में सुधार की जरूरत

श्रीलंका के खिलाफ के इस घरेलू सीरीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ भी तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement