Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिशन वर्ल्ड कप 2019 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

मिशन वर्ल्ड कप 2019 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

बांग्लादेश टीम की कमान मशरफे मुर्ताजा के कंधों पर रहेगी वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 16, 2019 13:25 IST
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
Image Source : GETTY IMAGE बांग्लादेश क्रिकेट टीम 

मिशन वर्ल्डकप 2019 के लिए सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी टीम का ऐलान करने की कवायद में जुटे हुए हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत ने कल ही विश्वकप के लिए अपने विजयी 15 खिलाड़ियों का चयन किया। वहीं अब भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश ने भी अपनी टीम ऐलान कर दिया है।

बांग्लादेश टीम की कमान मशरफे मुर्ताजा के कंधों पर रहेगी वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। बांग्लादेश वर्ल्ड कप के अपने सफर का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 जून को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर करेगी। 


बता दें कि इससे पहले भारत,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिशन विश्वकप के लिए टीम का ऐलान कर चुके हैं। विश्वकप 2019 की शुरुआत 30 मई से होगी जबकि इसका फाइनल 14 जुलाई को खेला जायेगा। जिसमें पूरे विश्व से 10 टीमें ख़िताबी जीत के लिए भिड़ेंगी।

2019 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम इस प्रकार है :  मशरफे मुर्तजा (C), तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (VC), सौम्या सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबू जैद

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail