बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की नई कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी की है जिसमें बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा के साथ शाकिब अल हसन को जगह नहीं मिली है। मशरफे ने मशरफे ने हाल ही में बांग्लादेश वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी है जिसके बाद उन्हें टीम के नियमित सदस्य के रूप में नहीं देखा जा रहा है, जबकि ऑलराउंडर शाकिब को कॉन्ट्रेक्ट से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वह आईसीसी द्वारा लगाए गए दो साल के प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं।
इस नए कॉन्ट्रैक्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 16 ही खिलाड़ियों को चुना है जिसमें मात्र 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
नवनियुक्त एकदिवसीय कप्तान तमीम इकबाल, बल्लेबाज लिटन दास, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, स्पिनर तईजुल इस्लाम और मेहदी हसन को तीनों प्रारूपों के लिए अनुबंध मिला है।
वहीं टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक, स्पिनर नईम हसन, तेज गेंदबाज अबू जावेद और एबादोट हुसैन को केवल लाल गेंद वाली क्रिकेट के लिए अनुबंध दिया गया है, जबकि महमदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, अफिफ हुसैन और मोहम्मद नईम को केवल एकदिवसीय मैचों के लिए अनुबंध मिला है।