Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मशरफे ने भारतीय अखबार के दावे को हंसी में उड़ाया

मशरफे ने भारतीय अखबार के दावे को हंसी में उड़ाया

मीरपुर (बांग्लादेश): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कोलकाता के एक अखबार में किए गए उस दावे को हंसी में उड़ा दिया, जिसमें कहा गया है कि वह युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को

PTI
Updated on: June 25, 2015 17:10 IST
मशरफे ने भारतीय अखबार...- India TV Hindi
मशरफे ने भारतीय अखबार के दावे को हंसी में उड़ाया

मीरपुर (बांग्लादेश): बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कोलकाता के एक अखबार में किए गए उस दावे को हंसी में उड़ा दिया, जिसमें कहा गया है कि वह युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल में शामिल करवाने के लिए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पास लेकर गए थे। समाचार पत्र 'आनंद बाजार पत्रिका' में आई रपट के अनुसार, मशरफे प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर को प्रोत्साहित करने के लिए धौनी के पास लेकर गए थे।

बांग्लादेश के समाचार वेब पोर्टल 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, अखबार में यह भी दावा किया गया है कि मशरफे ने धौनी से मुस्ताफिजुर को आईपीएल में शामिल करवाने के लिए मदद के लिए कहा था।

मशरफे ने अखबार के इन दावों पर हंसते हुए कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दूसरी बातें तो छोड़ ही दीजिए, मैं घर पर अपने बच्चों तक को समय नहीं दे पाता।"

मुस्ताफिजुर को आईपीएल में जगह दिलाने वाली बात पर मुशफिकुर थोड़े नाराज नजर आए।

उन्होंने कहा, "मुस्ताफिजुर ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है, उसे आईपीएल में खुद ही बुलाया जाएगा। वह आईपीएल में खेलने की काबिलियत रखते हैं और वह बांग्लादेश के लिए इसी तरह खेलना जारी रखेंगे। अगर वह खुद को बेहतर रख पाता है तो वह अगले 10-15 वर्षो तक खेलता रह सकता है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement