Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ : दूसरे वनडे में भी भारतीय स्पिनरों को निशाना बनाएंगे मार्टिन गुप्टिल

IND vs NZ : दूसरे वनडे में भी भारतीय स्पिनरों को निशाना बनाएंगे मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ और अधिक आक्रमक रुख अपनाएंगे।

Edited by: Bhasha
Published : February 07, 2020 15:36 IST
new zealand vs india, new zealand vs india 2nd odi, new zealand vs india eden park odi, martin gupti
Image Source : GETTY IMAGES Martin Guptill

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ शनिवार को दूसरे वनडे में आक्रामक खेलेगी ताकि सीरीज का फैसला कल ही हो जाये । न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में अपने सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की । गुप्टिल ने कहा कि स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जीत की कुंजी रहा । 

कीवी बल्लेबाजों ने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जमकर धुनाई की । उन्होंने कहा ,‘‘ यहां हालात एकदम अलग है । हमें और आक्रामक खेलना होगा । यहां गेंद उतनी स्पिन नहीं लेगी । हमने पहले मैच में भारतीय स्पिनरों को बखूबी खेला और उस लय को कायम रखेंगे ।’’ 

उन्होंने हालांकि कहा कि भारतीय टीम को कतई हलके में नहीं लिया जा सकता । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत को हलके में लेना भारी भूल होगी । उसके पास विश्व स्तरीय मैच विनर हैं । हमें कल अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा ।’’ 

जसप्रीत बुमराह को खेलने के बारे में गुप्टिल ने कहा ,‘‘ हम कभी उसके सामने सहज होकर नहीं खेल सकते लेकिन धीरे धीरे आदत पड़ जाती है । उसका एक्शन अलग है और वह अपने हुनर में माहिर है । हमने पहले मैच में उसे बेहतर खेला ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement