Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर से मिली तारीफ का मार्नस लाबुशेन ने कुछ इस अंदाज में अदा किया शुक्रिया

सचिन तेंदुलकर से मिली तारीफ का मार्नस लाबुशेन ने कुछ इस अंदाज में अदा किया शुक्रिया

सचिन द्वारा मिली इस तारीफ पर मार्नर लाबुशेन ने कहा है कि यह अद्भुत शब्द सुनना काफी अच्छा लगा

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 10, 2020 18:46 IST
Marnus Labuschagne
Image Source : GETTY IMAGES Marnus Labuschagne Replay the praise received from Sachin Tendulkar in this style

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नर लाबुशेन के बारे में कहा था कि उनको लाबुशेन में अपनी झलक देखने को मिलती है। लाबुशेन जिस अंदाज में अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं वो उनसे मिलता है। सचिन द्वारा मिली इस तारीफ पर मार्नर लाबुशेन ने कहा है कि यह अद्भुत शब्द सुनना काफी अच्छा लगा

लाबुशेन ने कहा ‘‘यह बहुत अद्भुत है, मेरी नजर जैसे ही उस खबर पर पड़ी मैं पढ़ने के लिए आतुर हो गया। मैं जिसका अनुसरण करता हूं उससे ऐसी प्रशंसा मिलना शानदार है। मैं उनके शब्दों के लिए बहुत आभारी हूं और सच्चाई यह है कि इसे सुनने के बाद मैं स्तब्ध था।’’

लाबुशैन के उत्कर्ष पर सचिन ने कहा था कि टेस्ट में खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी से मार्नस ने प्रभावित किया है। सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

सचिन ने कहा था, "मैंने मार्नस को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच लार्ड्स मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा था। स्मिथ चोटिल हो गए थे तब वह उनकी जगह खेले थे। वह एक खास बल्लेबाज हैं। उनका फुटवर्क शानदार है। फुटवर्क फिजिकल चीज नहीं होती, इसका सम्बंध आपकी मानसिक स्थिति पर होता है। अगर आप सकारात्मक सोच के साथ नहीं खेल रहे तो आपको पैरों का मूवमेंट प्रभावित होता है।"

लाबुशाने को एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद कनकशन विकल्प (चोटिल खिलाड़ी की जगह) के तौर पर मौका मिला था। उन्होंने हालांकि दमदार खेल से टीम में अपनी जगह पक्की की ली। एशेज में उन्होंने 50.42 की औसत से 353 रन बनाए थे। टेस्ट में उनके लाजवाब प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में भारत के खिलाफ डेब्यू करने का भी मौका मिला था।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement