ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मार्नस लबुशेन ने एक बार फिर शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षिक किया है। यह लाबुशेन के 14 टेस्ट मैच के छोटे से करियर का चौथा शतक है। लबुशेन की इस लाजवाब बल्लेबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग उनके फैन हो गए हैं। पोंटिंग लबुशेन में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के फ्यूचर कप्तान की झलक देख रहे हैं।
रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए कहा 'टिम पेन के पास वास्तव में ज्यादा समय नहीं है, लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे उम्दा प्रदर्शन किया।'
उन्होंने आगे कहा 'ट्रेविस हेड अभी टीम के उप कप्तान है। एक बार लबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह पक्की कर लेते हैं तो आने वाले 12 से 18 महीनों में उनके नाम की इस पद के लिए चर्चा हो सकती है। लबुशेन में कहीं ना कहीं कप्तान बनने के भी गुण दिखाई देते हैं।'
लेकिन पोंटिंग चाहते हैं कि पेन को अभी भी एक साल और कप्तानी करने का मौका देना चाहिए। पोंटिंग ने कहा 'मैं पेन को कम से कम 12 महीने तक का समय देना चाहुंगा, हां वो 35 साल के हो गए हैं, लेकिन वो अभी भी युवा है।'
बता दें, स्टीव स्मिथ की कप्तानी का बैन मार्च 2020 में खत्म हो जाएगा और उन्हें भी टीम का कप्तान दोबारा न्युक्त किया जा सकता है। ऐसे में टिम पेन के लिए मुसीबतें और बढ़ जाएगी।