Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को जीत के लिए 4 विकेट पर चाहिए थे 66 रन, लेकिन इस गेंदबाज ने आकर अचानक पलट दिया मैच

भारत को जीत के लिए 4 विकेट पर चाहिए थे 66 रन, लेकिन इस गेंदबाज ने आकर अचानक पलट दिया मैच

एक समय ऐसा था जब कोहली क्रीज पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय हर किसी को भरोसा था कि कोहली अंत तक टिक कर मैच भारत की झोली में डाल देंगे। लेकिन अचानक...

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Published : October 27, 2018 23:25 IST
Virat kohli
Image Source : AP IMAGE एक समय ऐसा था जब कोहली क्रीज पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय हर किसी को भरोसा था कि कोहली अंत तक टिक कर मैच भारत की झोली में डाल देंगे। लेकिन अचानक...

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच को वेस्टइंडीज ने 43 रनों से जीतकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मैच में भी भारती कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा लेकिन वो टीम को मैच जीतने में असमर्थ रहे।

एक समय ऐसा था जब कोहली क्रीज पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय हर किसी को भरोसा था कि कोहली अंत तक टिक कर मैच भारत की झोली में डाल देंगे। लेकिन अचानक वेस्टइंडीज के एक स्पिनर ने गेम चेंजर का रोल अदा किया। ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि मार्लोन सैम्युल्स थे।

मार्लोन सैम्युल्स उस समय गेंदबाजी करने आए जब भारत को 54 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत थी। भारत के पास 4 विकेट थे और क्रीज पर कप्तान कोहली 106 रन बनाकर मौजूद थे।

पहली दो गेंदों पर दो सिंगल देने के बाद तीसरी गेंद पर सैम्युल्स ने कोहली को अपना शिकार बनाया जिसके बाद मैच का रुख अचानकर वेस्टइंडीज की तरफ हो गया। सैम्युल्स यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने खलील अहमद को स्टंप आउट करवाया और आखिर में बुमराह को स्लिप में होल्डर के हाथों कैच आउट करवाया।

सैम्युल्स ने अपने 3.4 ओवर के इस छोटे से स्पेल में 12 ओवर डालकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। इस तरह सैम्युल्स ने मैच में एक गेम चेंजर का रोल अदा किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement