Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2021 : ऑक्शन से ठीक पहले मार्क वुड ने अपना नाम लिया वापस, बताई यह बड़ी वजह

IPL 2021 : ऑक्शन से ठीक पहले मार्क वुड ने अपना नाम लिया वापस, बताई यह बड़ी वजह

चेन्नई में आज होने वाले ऑक्शन में मार्क वुड 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 18, 2021 11:52 IST
Mark Wood, Indian Premier League, England, India
Image Source : GETTY Mark Wood

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के ऑक्शन से ठीक पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सीजन-14 से अपना नाम वापस ले लिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क वुड अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं इसलिए वह आईपीएल के ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे।

चेन्नई में आज होने वाले ऑक्शन में मार्क वुड 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। मार्क वुडे के ऑक्शन से बाहर होने की जानकारी सभी फ्रेंचाइजियों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021 : किसकी जेब में कितना पैसा और किस पर लग सकता है बड़ा दांव, जानें नीलामी से पहले हर एक बात

वहीं वुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के लिए यहां चुके हैं। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच डे नाइट फॉर्मेट में गुलाबी गेंद से होगा।

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021 : इन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकता है चेन्नई, पंजाब और राजस्थान

अबतक सीरीज में दो मुकाबले खेले गए हैं। सीरीज का पहला मैच मेहमान इंग्लैंड ने जीता था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 317 से हराकर 1-1 से सीरीज को बराबर किया था।

इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement