Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बदलाव के दौर से गुजर रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में क्या होगी एबी डिविलियर्स की वापसी ?

बदलाव के दौर से गुजर रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में क्या होगी एबी डिविलियर्स की वापसी ?

टी-20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के नए कोच मार्क बाउचर क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स से उनकी वापसी के लिए बात करना चाहते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 14, 2019 23:29 IST
South Africa, Mark Boucher, AB de Villiers, South Africa, Cricket
Image Source : GETTY IMAGE AB de Villiers

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुख्य नियुक्त किया गया है। पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट साउथ अफ्रीका में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं जिसमें बाउचर के मुख्य बनने के अलावा पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का सीएसए के कार्यकारी क्रिकेट निदेशक बनना भी शामिल है। इस बड़े बदलाव के साथ ही अब उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक नई दिशा मिलेगी।

पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के प्रर्दशन में निरंतर गिरावट देखने को मिली है। फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भी टीम का प्रदर्शऩ बेहद ही खराब रहा था। इसके पीछे एक सबसे बड़ी वजह टीम में अनुभव की कमी और सही दिशा निर्देश। हालांकि बोर्ड में हुए इस आमूलचूल बदलाव के बाद अब माना जा रहा है कि एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम को नए सिरे से तैयार किया जा सकता है।

मार्क बाउचर के कोच बनते ही इसका संकेत भी मिल गया है। बाउचर और स्मिथ को मिले इस जिम्मेदारी के बाद माना जा रहा है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका रिटायर और कोलपैक करार करने वाले खिलाड़ियों की वापसी के लिए दरवाजे खोल सकती है। इसमें सबसे बड़ा नाम दिग्गज एबी डिविलियर्स का है। 

डिविलियर्स साल 2018 आईपीएल के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। हालांकि इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी इच्छा जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

वहीं नए कोच बाउचर का मानना है कि अगर आपके पास दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी है तो क्यों ना हम उसका लाभ उठाए। 

मार्क बाउचर ने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अब 10 महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी अगर वापसी करना चाहते हैं हम इसका स्वागत करेंगे साथ ही वह खुद डिविलियर्स से वापसी के संदर्भ में बात करना चाहते हैं।

डिविलियर्स इस समय मजांसी सुपर लीग में तशवाने स्पार्टन्स के लिए खेल रहे हैं जिसका कोच भी मार्क बाउचर ही हैं।

आपको बता दें डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने 50.66 की बेहतरीन औसत से 8765 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनका 53.50 का रहा और इस फॉर्मेट में उनके नाम 9577 रन दर्ज है जबकि टी-20 में 1672 रन उनके खाते में दर्ज है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail