Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड में इसी साल होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी

इंग्लैंड में इसी साल होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं कई दिग्गज खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, वार्नर, आरोन फिंच, मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा और झाई रिचर्डसन ने द हंड्रेड के पहले संस्करण से जुड़ने के लिए करार किया था।

Edited by: IANS
Published : May 18, 2021 20:45 IST
England, Sports, cricket
Image Source : GETTY cricket 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड राष्ट्रीय टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धता और कोरोना के कठिन क्वारंटीन नियमों के चलते इस साल इंग्लैंड में जुलाई-अगस्त में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं। वार्नर और पोलार्ड सहित अन्य स्टार क्रिकेटर 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच राष्ट्रीय टीमों के साथ व्यस्त रहेंगे। इसी दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित 100 गेंदों के मैच वाले इस नए प्रारूप का टूर्नामेंट होना है।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, वार्नर, आरोन फिंच, मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा और झाई रिचर्डसन ने द हंड्रेड के पहले संस्करण से जुड़ने के लिए करार किया था।

यह भी पढ़ें- सिडनी में आईपीएल खिलाड़ियों के क्वरांटीन का भुगतान कर रहा है बीसीसीआई: सीए

हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए नौ से 24 जुलाई तक वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इन खिलाड़ियों के साथ डी आर्शी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की शुरूआती टीम में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया इसके बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा कर सकती है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन भी इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें-विश्व कप 2011 के बाद साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को मिली थी जान मारने की धमकी, 10 साल बाद किया खुलासा

विंडीज को 27 जुलाई से तीन अगस्त तक पांच टी20 मैच और 12 से 24 अगस्त तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने द हंड्रेड के लिए करार किया है। हालांकि आमिर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं है जबकि अफरीदी और शादाब पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं और ये दोनों खिलाड़ी भी द हंड्रेड से बाहर रह सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement